गंगा नदी में कई शव मिलने पर अखिलेश ने सरकार को घेरा

गंगा नदी में कई शव मिलने पर अखिलेश ने सरकार को घेरा

गंगा नदी में कई शव मिलने पर अखिलेश ने सरकार को घेरा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: May 13, 2021 8:45 am IST

लखनऊ, 13 मई (भाषा) बलिया और गाजीपुर जिलों में गंगा नदी में कई शव बहते पाये जाने की घटना के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को मांग की कि सरकार को इसकी ‘जवाबदेही’ तय करनी होगी।

यादव ने ट्वीट किया, ‘‘गंगा नदी में पाये जाने वाले शव एक आंकड़ा भर नहीं है, ये शव किसी के पिता, माता, भाई, बहन के हैं। यह सरकार की जवाबदेही है जो लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है।’’

गौरतलब है कि बलिया और गाजीपुर में गंगा नदी में कई शव बहते पाये गये थे। स्थानीय प्रशासन ने शव मिलने की बात स्वीकार की थी लेकिन कितने शव पाये गये इस बात की जानकारी नहीं दी। हालांकि बलिया के स्थानीय लोगों ने दावा किया था कि यहां पचास से अधिक शव पाये गये थे।

 ⁠

एक अन्य ट्वीट में अखिलेश ने कहा, ”मैं ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन ऑफ इंडिया ओरिजिन को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने दान में 122 वेंटीलेटर और 95 आक्सीजन सांद्रक दिये। यह एक बात और याद दिलाती है कि हम सब एक हैं। ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन ऑफ इंडिया ओरिजिन को दिल से धन्यवाद ।”

भाषा जफर

मनीषा मानसी

मानसी


लेखक के बारे में