आंध्र प्रदेश विधान परिषद: सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

आंध्र प्रदेश विधान परिषद: सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

  •  
  • Publish Date - March 8, 2021 / 02:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

अमरावती (आंध्रप्रदेश), आठ मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के छह उम्मीदवार सोमवार को विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गये।

विधान परिषद उप सचिव एवं चुनाव अधिकारी ने छहों उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित कर दिया, क्योंकि इन सीटों के लिए किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था।

शेख मोहम्मद इकबाल दूसरे कार्यकाल के लिये निर्वाचित हुए हैं जबकि वरिष्ठ नेता सी रामचंद्रैया चार साल के अंतराल के बाद विधान परिषद में आए हैं।

द्विवार्षिक चुनाव में अन्य निर्वाचित उम्मीदवारों में तिरुपति के दिवंगत सांसद दुर्गा प्रसाद राव के पुत्र बी कल्याण चक्रवर्ती, विजयवाड़ा से मोहम्मद करीमुन्नीसा और श्रीकाकुलम से डी श्रीनिवास निर्वाचित हुए है। सी भगीरथ रेड्डी अपने पिता रामकृष्ण रेड्डी के निधन से खाली हुई कुर्नूल सीट को भरेंगे। उनका कार्यकाल 29 मार्च 2023 तक रहेगा।

इनमें से पांच उम्मीदवार विधायक कोटा के तहत द्विवार्षिक चुनाव में छह साल के लिये निर्वाचित हुए हैं जबकि एक उम्मीदवार उपचुनाव में दो साल के कार्यकाल के निर्वाचित हुआ है।

इसके साथ ही, राज्य विधान मंडल के 58 सदस्यीय उच्च सदन में वाईएसआर कांग्रेस सदस्यों की संख्या बढ़ कर 14 हो गई।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप