श्रीलंका में 10 पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्करों को दस-दस साल की जेल

श्रीलंका में 10 पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्करों को दस-दस साल की जेल

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 10:28 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 10:28 PM IST

कोलंबो, 16 मई (भाषा) श्रीलंका की एक अदालत ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए दस पाकिस्तानी नागरिकों को 10-10 साल की जेल की सजा सुनाई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जब यह मामला छह मई, 2024 को कोलंबो उच्च न्यायालय के समक्ष उठाया गया तो आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बाद में उन्हें 10 साल जेल की सजा सुनाई गई।

उसने बताया कि एक जनवरी, 2020 को पुलिस नारकोटिक्स ब्यूरो और श्रीलंकाई नौसेना द्वारा की गई एक संयुक्त छापेमारी में दस पाकिस्तानी नागरिकों के पास से 581 किलोग्राम और 34 ग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ और 614 किलोग्राम आइस (मेथमफेटामाइन) बरामद किया गया।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव