पानी की किल्लत को लेकर फूटा विधायक का गुस्सा, एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के ऑफिस में ताला जड़ देने लगे धमकी.. देखिए

पानी की किल्लत को लेकर फूटा विधायक का गुस्सा, एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के ऑफिस में ताला जड़ देने लगे धमकी.. देखिए

  •  
  • Publish Date - June 14, 2019 / 02:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

श्योपुर। पानी की समस्या को लेकर श्योपुर भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी अपने साथ 200 ग्रामीणों को लेकर पीएचई दफ्तर पहुंच गए।

देखें वीडियो-

पढ़ें- बाबा ने समाधि लेने का किया ऐलान, कहा- 16 जून को दोपहर 2.11 बजे लूंग…

पीएचई दफ्तर में बैठे कर्मचारियों को निकाल कर एग्जिक्यटिव इंजीनियर के ऑफिस में ताला जड़ दिया और फिर मोबाइल से एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को धमकी दे डाली सीताराम आदिवासी एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को अपने विधायकी का रुतबा दिखाते हुए उनको धमकी भी दे डाली।

पढ़ें- निजी कंपनी के मैनेजर से 13 लाख की लूट, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

दरअसल भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी अपने क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर शिकायत करने पहुंचे थे लेकिन पीएचई के कार्यपालन यंत्री एक शासकीय कार्य कराने साइड पर गये हुए थे।

पढ़ें- दोपहिया वाहन के साथ दो हेलमेट खरीदना अनिवार्य, रसीद के आधार पर होगा…

इसके बाद विधायक ने कार्यालय से नदारद देखते हुए कर्मचारियों को बाहर निकालकर ताला लगा दिया ओर फोन पर धमकी देने लगे, हालांकि प्रशासनिक अमला अब घटना को लेकर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करने पर विचार कर रहा है।

बाबा लेंगे समाधि, दिग्विजय की हार होने पर की थी घोषणा.. देखिए