एक और थाना प्रभारी की कोरोना से हुई मौत, इंदौर के एमवॉय अस्पताल में चल रहा था इलाज

एक और थाना प्रभारी की कोरोना से हुई मौत, इंदौर के एमवॉय अस्पताल में चल रहा था इलाज

  •  
  • Publish Date - April 21, 2020 / 02:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

उज्जैन। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में एक और कोरोना योद्धा ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए है, जानकारी के अनुसार नीलगंगा थाना के थाना प्रभारी यशवंत पाल का आज सुबह निधन हो गया। यशवंत पाल का कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से इलाज चल रहा था। इंदौर के एमवॉय अस्पताल में आज उन्होने जिंदगी की अंतिम सांस ली। उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने इस बात की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: खंडवा में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ, डिंडौरी में मिला कोरोना संक्रमण का पहला केस

बता दें कि इसके पहले भी एक थाना प्रभारी ने कोरोना से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी। दो दिन पहले ही इंदौर में थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी।
थाना प्रभारी की मौत ने फिर से प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है, इस प्रकार से कोरोना वारियर्स की मौत होना निश्वित ही दुखद है। 

ये भी पढ़ें: फिर से शुरू होगी महत्वाकांक्षी संबल योजना, CM शिवराज ने कहा- गरीबों…