अंतागढ़ टेपकांड, अजीत जोगी और राजेश मूणत ने एफआईआर को दी चुनौती, हाईकोर्ट में लगाई याचिका, अंतरिम राहत के लिए स्टे की मांग

अंतागढ़ टेपकांड, अजीत जोगी और राजेश मूणत ने एफआईआर को दी चुनौती, हाईकोर्ट में लगाई याचिका, अंतरिम राहत के लिए स्टे की मांग

  •  
  • Publish Date - February 20, 2019 / 07:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

बिलासपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में पूर्व सीएम अजीत जोगी, और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को चुनौती दी है। दोनों ने कोर्ट पहुंचकर अलग-अलग याचिकाएं दायर की है। याचिका में अंतरिम राहत के रूप में स्टे की मांग की गई है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं की है।

आपको बतादें किरणमयी नायक ने पूर्व सीएम अजीत जोगी, अमित जोगी, डॉ पुनीत गुप्ता, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और मंतूराम पवार के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कराया था। रायपुर के पंडरी थाने में सारे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हैं।