उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में घर में सेना का जवान फंदे से लटकता मिला
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में घर में सेना का जवान फंदे से लटकता मिला
मुजफ्फरनगर, (उप्र), 29 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित अपने घर में सेना का एक जवान फंदे से लटकता मिला और यह आत्महत्या का संदिग्ध मामला लगता है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि जवान की पहचान कुलदीप (36) के रूप में की गयी है और वह घर में छत से लगे फंदे में लटकता मिला । उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है।
क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह के अनुसार जब यह घटना हुयी उस वक्त उसकी पत्नी घर में नहीं थी और यह घातक कदम उठाने के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया कि जवान भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में था और लेह में तैनात था और 13 नवंबर को एक महीने के अवकाश में घर आया था ।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और जांच की जा रही है ।
जवान के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं ।
भाषा रंजन रंजन नरेश
नरेश

Facebook



