सेना के करिश्‍माई प्रदर्शन ने देश का मनोबल बढ़ाया : राजनाथ

सेना के करिश्‍माई प्रदर्शन ने देश का मनोबल बढ़ाया : राजनाथ

सेना के करिश्‍माई प्रदर्शन ने देश का मनोबल बढ़ाया : राजनाथ
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: January 16, 2021 2:53 pm IST

लखनऊ 16 जनवरी (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत-चीन विवाद के दौरान सेना ने शानदार प्रदर्शन किया और देश का मनोबल बढ़ाया है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ लखनऊ छावनी स्थित मध्‍य सेना कमान में सेना के सुपर स्‍पेशलिटी अस्‍पताल के लिए भूमि पूजन करने के बाद सिंह ने कहा, “यह नया निर्माण हमें एक संदेश देता है कि अगर पिछले साल बाधाएं थी, यह समाधान का वर्ष है।”

सिंह ने कहा, “भारत-चीन विवाद के दौरान सेना के करिश्माई प्रदर्शन ने देश का मनोबल बढ़ाया है, साथ ही नागरिकों को अपना सिर ऊंचा रखने में सक्षम बनाया है।”

 ⁠

उन्‍होंने कहा कि इस साल भारत-पाकिस्तान युद्ध का स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है जिससे भारत का मस्तक पूरी दुनिया में ऊंचा हुआ है।

रक्षा मंत्री ने कहा, ”पूरी दुनिया कोरोना संकट का का सामना कर रही है और किसी ने यह नहीं सोचा था कि महामारी की शुरुआत के साथ होली, ईद और दिवाली जैसे त्‍यौहारों को धूमधाम फीकी हो जाएगी। किसी ने कल्‍पना नहीं की थी कि ट्रेनें रुक जाएंगी, स्कूल और बाजार बंद हो जाएंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में इस संकट का सामना किया गया।” उन्‍होंने कहा कि महामारी के समय सबसे बड़ी चुनौती परीक्षण की थी क्‍योंकि शुरुआत में दो प्रयोगशालाएं थी लेकिन आज एक हजार से अधिक प्रयोगशालाएं हैं।

सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र को लेकर सरकार जागरूक है और दुनिया के किसी भी देश में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर इतनी बड़ी योजना नहीं बनी, जितनी भारत में आयुष्मान भारत योजना कारगर साबित हुई है।

रक्षा मंत्री ने दावा किया कि पूरी दुनिया में आयुष्मान भारत योजना का कोई जवाब नहीं है ।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की भी सराहना की।

राजनाथ सिंह ने कहा, “हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज लाने का सरकार का लक्ष्य है और सिर्फ छह वर्ष में देश में 22 नए एम्स बन गए हैं।”

सिंह ने कहा कि पांच वर्षों में एमबीबीएस की 30,000 सीटें बढ़ी हैं और स्नातकोत्तर की 15 हजार सीट बढ़ी हैं।

उन्‍होंने कहा कि इसकी चर्चा इसलिए की जा रही है, क्योंकि स्वास्थ्य को लेकर सरकार जागरुक है और उसी दिशा में इस अस्पताल की नींव रखी गई है।

उन्होंने भरोसा दिया कि इस कार्य में कहीं भी कोई बाधा आएगी तो हम सब मिलकर बाधा को दूर करेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि पूरी दुनिया जिस महामारी से त्रस्‍त थी, उसके खिलाफ टीकाकरण शुरू हो गया है और नए कमान अस्‍पताल के शिलान्‍यास से खुशी दोहरी हो गई है। इस मौके पर सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद रहे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किंग जार्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय और बलरामपुर हॉस्पिटल में चल रहे ‘टीकाकरण अभियान’ का वहां जाकर जायजा लिया और इस अभियान में शामिल फ्रंटलाइन वर्कर्स का अभिनंदन किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि ”स्वदेशी टीका केवल भारतवासियों को ही नहीं लगाई जाएगी बल्कि दुनिया के अन्य देशों को भी हम निर्यात करने वाले है, क्योंकि भारत एक ऐसा देश है जो वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा का अनुसरण करता है और यह संदेश सिर्फ भारत के द्वारा अपने कार्यों से पूरे विश्व में प्रचारित किया जाता रहा है।”

उन्‍होंने कहा ”हमने केवल अपनी ही चिंता नही की है बल्कि सारे विश्व की चिंता की है। यदि हमारे डाक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ जिन्हें हम कोरोना योद्धा के रूप में जानते है न होते तो हम शायद इस कोरोना महामारी की चुनौती का मुकाबला नही कर पाते, इसीलिए ही चिकित्सकों को हम धरती पर दूसरा भगवान मानते हैं।”

सिंह ने कहा ”इन योद्धाओं ने करिश्माई प्रदर्शन किया है। डॉक्टरों, पैरा-मेडिकल स्टाफ, स्वच्छता कर्मचारियों ने फ्रंटलाइन सैनिकों के रूप में काम किया है और मैं उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण को सलाम करता हूं। ” उन्होंने यह भी बताया कि शनिवार से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में इस्तेमाल किए जाने वाले दो स्वदेशी टीकों के अलावा चार और टीके जल्द ही आने वाले हैं।

महानगर भाजपा की ओर से जारी बयान के अनुसार रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से उनके दिलकुशा आवास पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, सहित आर डब्ल्यू एसोसिएशन के प्रतिनिधियों सहित प्रबुद्धजनों ने दिलकुशा आवास पर भेंट की।

भाषा आनन्‍द प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में