एएसआई और प्रधान आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित, लापरवाही बरतने का आरोप

एएसआई और प्रधान आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित, लापरवाही बरतने का आरोप

  •  
  • Publish Date - July 23, 2019 / 07:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

कांकेर। जिले के कप्तान गोवर्धन ठाकुर ने सहायक सब इंस्पेक्टर पलटू राम मंडावी और प्रधान आरक्षक लोकेश साहू को निलंबित कर दिया है। मामला बोगर गांव का है जहां चोरी के आरोपी की पिटाई के दौरान पुलिस बल द्वारा घोर लापरवाही की गई थी। इसी लापरवाही के कारण इन्हे निलंबित कर दिया गया है।

read more : इस आईपीएस अफसर के मुरीद हैं लोग, बच्ची के बलात्कारी को विदेश से पकड़कर भेजा था जेल.. देखिए

बता दें कि कांकेर जिले से मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया था। जिसमें दिन दहाड़े चोरी के आरोप में लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी। अब युवक की पिटाई का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सबसे चौकानी वाली बात ये है कि ग्रामीण जन पुलिस के सामने ही युवक की पिटाई कर रहे हैं। भानुप्रतापपुर के वोगर गांव का ये पूरा मामला है।