रमन ने ली पर्यवेक्षकों की बैठक, रवाना किए जाएंगे सभी जिलों के लिए

रमन ने ली पर्यवेक्षकों की बैठक, रवाना किए जाएंगे सभी जिलों के लिए

  •  
  • Publish Date - October 13, 2018 / 04:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने शनिवार रात पार्टी पर्यवेक्षकों की बैठक ली। एकात्म परिसर में हुई इस बैठक में  बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सौदान सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, पवन साय उर सभी वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे।

29 संगठन पर्यवेक्षकों को बैठक के बाद जिलों के लिए रवाना किया जाएगा। इसके लिए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश बैठक में दिए गए। ये पर्यवेक्षक रविवार शाम तक रिपोर्ट तैयार लौटेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होगा।

यह भी पढ़ें : छविंद्र कर्मा ने की चुनाव लड़ने की घोषणा, परिवार और कांग्रेस में खलबली

पहले चरण में 18 सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होगी और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। मतगणना 11 दिसंबर को होगी। इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों में उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है।

वेब डेस्क, IBC24