Reported By: Supriya Pandey
,CG Weather Update
रायपुर। CG Weather Update: प्रदेश भर में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौसम के अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं।जहां बादल और बारिश के बाद अब एक बार फिर शहर का पारा चढ़ने लगा है। वहीं बीते दिनों शनिवार को प्रदेश भर में तिल्दा सर्वाधिक गर्म रहा। मौसम विभाग के अनुसार मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
CG Weather Update: बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब गर्मी कहर बरपा रही है। प्रदेश का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान तिल्दा में 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जिसे देखते हुए प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है। खासतौर पर मध्य छत्तीसगढ़ में लू जैसी स्थिति रहेगी। रायपुर का तापमान 42.5 बिलासपुर का तापमान 42.4 राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि 7 मई को भी लू जैसी स्थिति ही रहेगी। देर शाम तक बारिश हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक रहने की जरूरत हैं कि वे खुद को हाइड्रेटेट रखें और बेवजह घर से बाहर न जाएं।