निर्वाचन आयोग ने गोदाम पर की कार्रवाई, ट्रक में भरे टिफिन और कम्बल जब्त | Assembly Election 2018 :

निर्वाचन आयोग ने गोदाम पर की कार्रवाई, ट्रक में भरे टिफिन और कम्बल जब्त

निर्वाचन आयोग ने गोदाम पर की कार्रवाई, ट्रक में भरे टिफिन और कम्बल जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : October 18, 2018/9:04 am IST

रायपुर। निर्वाचन आयोग ने पश्चिम विधानसभा के हीरापुर स्थित गोदाम पर कार्रवाई की है। निर्वाचन आयोग की टीम नाब तहसीलदार और फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ गोदाम पहुंचीबीती रात हीरापुर में एक ट्रक में हजारों की संख्या में टिफिन और कम्बल पाए गए थे

चुनाव आयोग की टीम ट्रक में मिले सामान की जब्ती की कार्रवाई कर रही है। बीती रात कांग्रेसी नेताओं ने टिफिन, लंच बॉक्स, कम्बल और साड़ियों से भरी ट्रक पकड़वाई थी। टिफिन में भाजपा नेताओं की तस्वीरें लगी है

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में आर्मी जवान गिरफ्तार, भेज चुका है 8 बार सूचना 

बताया जा रहा है कि मौके पर सप्लायर ने आचार संहिता लगने के बाद लगभग 70 हजार टिफिन वितरण की बात स्वीकार की थी। बयान की पुष्टि कार्यपालक मजिस्ट्रेट एमएफ अंसारी ने की। ये टिफिन वंदना इंटरप्राइजेज नागपुर से यहां आया था।

वेब डेस्क, IBC24