भाजपा नेता ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, केस दर्ज
भाजपा नेता ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, केस दर्ज
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी मौसम में भाजपा नेता एक के बाद एक आदर्श आचार संहिता का उल्लघन कर रहे हैं। आचार संहिता की जानकारी होने के बाद भी बीजेपी नेताओं को निर्वाचन आयोग औऱ कार्रवाई का कोई डर ही नहीं है। शायद इसी वजह से एसएस उप्पल के बाद भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह पर भी श्यामला हिल्स थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल रविवार को भाजपा नेता औऱ भोपाल मध्य सीट से विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने रवींद्र भवन में कार्यक्रम रखा था। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को यूनिफार्म में बुलाया गया था जो कि आचार संहिता का उल्लघन है। मामले पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर से रिपोर्ट तलब की। जांच में सुरेंद्र नाथ सिंह जो कि इस कार्यक्रम के आयोजक थे, दोषी पाए गए।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 224 रन से हराया, 162 रन बनाने वाले रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच
इसी आधार पर श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने भाजपा विधायक के खिलाफ 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक प्रकरण दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बता दें कि कल हुए कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी शिरकत की थी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



