घर पर पार्टी पोस्टर लगाने के आरोप में ज़िला निर्वाचन ने किया शिक्षिका को निलंबित

घर पर पार्टी पोस्टर लगाने के आरोप में ज़िला निर्वाचन ने किया शिक्षिका को निलंबित

  •  
  • Publish Date - November 10, 2018 / 07:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

बीजापुर – छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव अपने पहले चरण के मतदान के करीब है ऐसे में ज़िला निर्वाचन ने एक शिक्षीका को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि निलंबित शिक्षिका प्रभरानी बुरका पूर्व मध्यमिक स्कूल आवापल्ली में पदस्त है और उन्होंने अपने घर पर किसी पार्टी विशेष का पोस्टर लगाया हुआ था जिसकी शिकायत मिलने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निर्वाचन अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़े –टाटा स्टील कंपनी के बर्खास्त कर्मचारी ने सीनियर मैनेजर को मारी गोली

ज्ञात हो की पिछले दिनों शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुकनार की एक शिक्षिका दीपिका सोरी को भी कोंटा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करने के दौरान निलंबित कर दिया गया था।