चुनावी हिंसा की सूचना देने पुलिस ने जारी किया नंबर, भेज सकते हैं अपराध से जुड़ी फोटो और वीडियो

चुनावी हिंसा की सूचना देने पुलिस ने जारी किया नंबर, भेज सकते हैं अपराध से जुड़ी फोटो और वीडियो

  •  
  • Publish Date - October 7, 2018 / 03:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

रायपुर। रायपुर रेंज के चारों जिलों में चुनावी हिंसा समेत अपराधों की रोकथाम के लिए क्राइम स्टॉपर वाट्सऐप नंबर शुरू किया गया है। आईजी दिपांशु काबरा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी हिंसा और जनता में विश्वास की भावना बढाने के लिए शुरू किये गये ये वाट्सऐप नंबर 24 घंटे और सातों दिन काम करेगा।

पढ़ें- विधानसभा में महिलाओं के लिए अलग से पिंक बूथ, दिव्यांगों को मिलेगी व्हीलचेयर की सुविधा

इसके लिए सभी जिलो में ASP स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसमें सभी जिलों में अलग अलग नंबरो पर कोई भी व्यक्ति अपराध की फोटो और वीडियो भेज सकता है।

पढ़ें- चुनाव आचार संहिता से पहले दनादन प्रमोशन और तबादले, 113 ASI बने SI, देखिए सूची

घटना की सत्यता जानकर तत्काल कार्रवाई की जायेगी। क्राइम स्टॉपर को प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए राजधानी रायपुर में 20 से अधिक टीमें बनाई गई है। इसके लिए रायपुर में 6262156100,बलौदाबाजार में 6262155100, गरियाबंद के लिए 8349485100 और महासमुंद में 6262105100 समेत धमतरी में 9111440100 नंबर जारी किये गये है।

 

वेब डेस्क, IBC24