योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पर्चा दाखिल करेंगे रमन,पहले चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन

योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पर्चा दाखिल करेंगे रमन,पहले चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन

  •  
  • Publish Date - October 23, 2018 / 03:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। प्रदेश की 18 विधानसभा सीटों के लिए सभी उम्मीदवारों को आज शाम तक नामांकन जमा करना होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज राजनांदगांव विधानसभा सीट से अपना नामांकन जमा करेंगे। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

पढ़ें- मतदान में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को वोट देने मिलेगें डाक मतपत्र

रमन सिंह के साथ ही राजनांदगांव जिले के सभी 6 विधानसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशी भी आज ही जिला मुख्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसी तरह बस्तर संभाग के भाजपा उम्मीदवार भी आज एक साथ पर्चा दाखिल करेंगे। बस्तर की सभी 12 विधानसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशी अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर नामांकन पूरा लाव-लश्कर के साथ बस्तरिया अंदाज में नामांकन भरने जाएंगे। जगदलपुर जिले से जगदलपुर प्रत्याशी संतोष बाफना, चित्रकोट प्रत्याशी लच्छू राम कश्यप, बस्तर प्रत्याशी सुभाऊ कश्यप, दंतेश्वरी माता मंदिर से रैली के रूप में दोपहर 12 बजे नामांकन प्रस्तुत करने रवाना होंगे।

पढ़ें- प्रोटोकॉल तोड़कर बच्चे से मिले राहुल गांधी, दिया आश्वासन, देखिए वीडियो

कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विक्रम उसेंडी, भानुप्रतापपुर प्रत्याशी देवलाल दुग्गा और कांकेर प्रत्याशी हीरा मरकाम दोपहर 12 बजे जिला भाजपा कार्यालय कमल सदन से रैली के रूप में नामांकन भरने जाएंगे। कोंडागांव प्रत्याशी सुश्री लता उसेंडी 23 अक्टूबर को 11 बजे नामांकन दाखिल करने जायेंगे। केशकाल प्रत्याशी हरिशंकर नेताम भी इसी दिन 11 बजे नामांकन प्रस्तुत करने  जायेंगे। कोंटा प्रत्याशी धनीराम बारसे सुबह 11 बजे भाजपा कार्यालय के पास स्थित राम मंदिर से नामांकन दाखिल करने निर्वाचन कार्यालय रवाना होंगे। नारायणपुर प्रत्याशी केदार कश्यप भी 11 बजे जगदीश मंदिर से नामांकन दाखिल करने निर्वाचन कार्यालय जायेंगे। बीजापुर प्रत्याशी महेश गागड़ा मोटर सायकिल रैली के साथ नामांकन प्रस्तुत करने जायेंगे। दंतेवाड़ा प्रत्याशी भीमा मंडावी भाजपा कार्यालय से रैली के साथ नामांकन  दाखिले हेतु रवाना होंगे।

 

 

वेब डेस्क, IBC24