दूसरे चरण का रण, रमन, योगी आदित्यनाथ और मनोज तिवारी की धुंधाधार सभाएं

दूसरे चरण का रण, रमन, योगी आदित्यनाथ और मनोज तिवारी की धुंधाधार सभाएं

  •  
  • Publish Date - November 11, 2018 / 03:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर शनिवार को थम गया लेकिन अब राजनातिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने दूसरे चरण के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है।

पढ़ेंपहले चरण में आठ जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों में 12 नवंबर को मतदान, 31,79,520 वोटर्स, 4,336 पोलि…

इसी के तहत आज प्रदेश के मुखिया सीएम रमन सिंह पलारी, दाढ़ी, राजनांदगांव में सभाएं लेंगे। तो वहीं यूपी के सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ भिलाई, वैशालीनगर, दुर्ग और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी कोरबा में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

पढ़ें-शिवराज को झटका, साले संजय मसानी के बाद अब दामाद ने भी किया कांग्रेस प्रवेश

बीजेपी संगठन के सौदान सिंह रायपुर में और सरोज पांडे दुर्ग में बैठकों में शामिल होंगे। कांग्रेस भी इस बार राज्य में सत्ता पाने के लिए प्रचार में एड़ी-चोंटी का जोर लगा रही है। जिसके लिए उनके स्टार प्रचारक राज बब्बर चार दिनों के प्रदेश के दौरे पर हैं। वे कुनकुरी, चंद्रपुर, धमतरी में सभाएं करेंगे तो वहीं पीएल पुनिया रायपुर, बस्तर में और टी एस सिंहदेव अंबिकापुर में कमान संभालेंगे। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी इस बार चुनाव मैदान में है ऐसे में पार्टी अध्यक्ष अजीत जोगी भी जेसीसीजे-बीएसपी गठबंधन के पक्ष में लगातार दौरे कर रहे है और वे आज कोरबा में लोगों से वोट मांगेंगे।

 

वेब डेस्क, IBC24