चुनाव के दौरान नक्सली घुसपैठ रोकने पुलिस ने किये सुरक्षा के चाक चौबंद

चुनाव के दौरान नक्सली घुसपैठ रोकने पुलिस ने किये सुरक्षा के चाक चौबंद

  •  
  • Publish Date - November 19, 2018 / 05:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

बलरामपुर। जिले में विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद कर लिए है। बताया जा रहा है कि सामरी थाना क्षेत्र के चुनचुना पुनदाग इलाके में नक्सलियों के घुसपैठ और कुछ दिनों पूर्व हुए आईडी ब्लास्ट के बाद ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है। पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें लगातार उन इलाके की सर्चिंग कर रही है और ग्रामीणों को मतदान करने के लिए जागरुक कर रही है।जिले के एसपी ने बताया की नक्सलियों ने जो आईडी ब्लास्ट किया था वो पुलिस की पार्टी को नुकसान करने के लिए लगाया गया था लेकिन गलती से एक ग्रामीण और मवेसी उसकी चपेट में आ गए थे।

ये भी पढ़ें –राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की चौथी सूची जारी, 24 प्रत्याशियों के नाम

ज्ञात हो कि मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए छग पुलिस और झारखंड पुलिस की तरफ से संयुक्त नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है,एसपी ने बताया की इलाके में 5 हजार से अधिक बल लगाए गए हैं और जिन इलाकों में आईडी ब्लास्ट हुआ था उसकी लगातार सर्चिंग की जा रही है। नक्सल प्रभवित इलाके में सीएफपीएफ की पार्टी घुस चुकी है इसके अलावा कोबरा की 6 पार्टी,सीआरपीएफ की 5,झारखंड जगुआर की 4 जेफ झारखंड और छग की एसटीएफ पार्टी इलाके की तेजी से सर्चिंग कर संयुक्त आपरेशन कर रही है।।एसपी ने बताया की पुलिस की बम निरोधक दस्ता सबाग से चुनचुना पुनदाग इलाके में कई दिनों से सर्चिंग कर रही है और लगाए गए आईडी की तलाश कर रही है। एसपी ने बताया की जिले में 662 मतदान केन्द्रों में 162 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित हैं और उसमें से 28 मतदान केन्द्र अति नक्सल प्रभावित हैं।बार्डर इलाके से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध सामग्री के साथ जिले में न घुसे इसके लिए एसटीएफ की टीम 23 जगहों पर चेकिंग कर रही है ताकी सब कुछ सही से हो सके।