अवैध उत्खनन रोकने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला, फायरिंग में आरक्षक घायल.. देखिए

अवैध उत्खनन रोकने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला, फायरिंग में आरक्षक घायल.. देखिए

  •  
  • Publish Date - May 28, 2019 / 09:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में रेत माफियाओं के हौसले बुलंदियों पर है। चंबल नदी पर रेत के अवैध उत्खनन में लगी वाहनों पर कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला हो गया। बमदाशों ने पथराव करते हुए टीम पर फायरिंग कर दी जिसमें आरक्षक पवन शर्मा घायल हो गए।

देखें वीडियो-

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F698099177286415%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>

पढ़ें- आज रद्द हैं ये मेमू ट्रेनें, 5 अन्य रेल देर से होंग…

वहीं टीम की जवाबी कार्रवाई में बदमाश वहां से भाग निकलने में कामयाब रहे। वन विभाग मौके से एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ने में कामयाब रही है। घायल आरक्षक को तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज पुलिस जांच में जुट गई है।

पढ़ें- जहां सड़कों पर चलना मुश्किल हो, वहां दिखाए गए आसमान…

बहरहाल माफियाओं के हमले का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी बेखौफ बदमाशों ने पुलिस और वन विभाग की टीम पर कई जानलेवा हमला कर चुके हैं। किसी ने जाव गंवाई तो कोई अब अस्पताल के चक्कर खाने में मजबूर हैं। बावजूद इसके आरोपियों में पुलिस का खौफ होने के बजाए यहां पुलिस खौफजदा है।

मस्जिद में लहराया तिरंगा.. देखें

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/FeFN3KvslO8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>