स्कूलों के अटेंडेंस टेबलेट में खुल रहे पोर्न साइट्स, महिला शिक्षक हो रहीं शर्मसार, कार्रवाई की मांग
स्कूलों के अटेंडेंस टेबलेट में खुल रहे पोर्न साइट्स, महिला शिक्षक हो रहीं शर्मसार, कार्रवाई की मांग
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए जो टेबलेट राज्य सरकार ने उपलब्ध करवाए हैं, उन्हें ऑन करते ही साथ उनमें अश्लील वेबसाइट्स खुलने की शिकायतें आ रही हैं। इससे शिक्षकों को, खासकर महिला शिक्षकों को परेशानी हो रही थी। ये समस्या सत्र की शुरुआत से ही थी, लेकिन संकोच के कारण अब तक कोई शिकायत सामने नहीं आई थी। लेकिन कुछ शिक्षकों ने संकोच त्यागकर इसकी शिकायत की। यह खबर सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ पंचायत नगर निकाय शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया है।
छत्तीसगढ़ पं न/नि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने इस मामले में चिंता जाहिर करते हुए राज्य शासन से इस पर तत्काल संज्ञान लेकर समुचित कदम उठाने आग्रह किया है। उन्होनें कहा कि विद्यालय में जहां बच्चों में संस्कार और अच्छी आदतें विकसित करने शिक्षक–शिक्षिकाओं को सावधानी से कर्तव्य पालन करना होता है। लेकिन इस मशीनी व्यवस्था से संस्थागत माहौल बिगड़ने का डर बना रहेगा। इसलिए शिक्षा विभाग और चिप्स को इस योजना का परीक्षण कर टेबलेट में अश्लीलता की जांच कराकर जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें : असम के बाद अब दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में भी एनआरसी लागू करने की मांग
संघ ने मांग की है कि शालाओ में टेबलेट उपयोग जारी रखने पर पुनर्विचार करना चाहिए। साथ ही जब तक अश्लील चित्र का पटाक्षेप न हो जाए, तब तक टेबलेट के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाए। संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, सचिव मनोज सनाढ्य, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, संयोजक सुधीर प्रधान और मीडिया प्रभारी विवेक दुबे ने इस योजना के जिम्मेदार लोगों/संस्थाओं की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई करने की मांग भी की। उन्होंने साफ्टवेयर में अपेक्षित सुधार होने तक इस योजना को तत्काल स्थगित करने तथा संस्थाओं से टेबलेट वापस बुलाने आदेश जारी करनें का आग्रह किया।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



