रायपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा ऑटोमैटिक चालान

रायपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा ऑटोमैटिक चालान

  •  
  • Publish Date - December 22, 2017 / 08:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

राजधानी रायपुर का ट्रैफिक विभाग हाईटेक होता जा रहा है. रायपुर में अब यातायात नियम तोड़ने वालों का ऑटोमैटिक चालान काटने की तैयारी की जा रही है. जिसके लिए 157 करोड़ की लागत से शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनजेमेंट सिस्टम (ITMS) लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बीमार पति को चारपाई पर लेकर बैंक आई मजबूर पत्नी

ये भी पढ़ें- टाइगर जिंदा है, सलमान की दहाड़ ने लगाई सिनेमाघरों में आग

9 महीनें के भीतर आधुनिक ट्रैफिक सिस्टम के जरिए शहर के सभी चौक-चौराहों पर स्मार्ट पोल और CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- रायपुर पुलिस के एसआई ने की आत्महत्या की कोशिश

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और एलएंडटी के बीच एग्रीमेंट हुआ है. इस एडवांस ट्रैफिक सिस्टम से अपराधियों पर पुलिस नकेल कसेगी.

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और पुलिस दोनों साथ मिलकर काम करेंगे. स्मार्ट पोल लगाने का काम तीन दिनों में शुरू किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- भोपाल के 77 पटवारी होंगे बर्खास्त, परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24