उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की हुई भस्म आरती

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की हुई भस्म आरती

  •  
  • Publish Date - July 17, 2017 / 07:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

श्रावण मास का दूसरा सोमवार होने के कारण सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लग गया. उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु देर रात से कतार में लगे रहे. तड़के तीन बजे बाबा महाकाल की भस्मारती शुरू हुई. जिसके हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया. श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह माना गया है मान्यता है, कि श्रावण माह में शिव आराधना करने से सभी कष्टों से तुरन्त मुक्ति मिलती है. वहीं  ओम्करेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. ओम्कारेश्वर में श्रद्धालु रविवार शाम से ही जमा होने लगे थे. आज सुबह 4 बजे से ही दर्शन के लिए कतार लगी. जिसके बाद भक्तों ने भोलेनाथ के दर्शन किए.