Uttarakhand Road Accident News
भिलाई : Road Accident In Bhilai : छत्तीसगढ़ बीते कुछ दिनों से हादक हासों में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। दुर्घटना सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Road Accident In Bhilai : मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अहिवारा का है। यहां एक दंपति मॉर्निंग वॉक पर निकला था । इसी दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। दुर्घटना की सुचना मिलते ही नंदिनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर चालक एक ट्रैक्टर में दो ट्रॉली लगाकर ले जा रहा था, तभी एक ट्राली खुल गई और पति-पत्नी उसके चपेट में आ गए। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।