बच्ची का शव शौचालय के गड्ढे में मिला

बच्ची का शव शौचालय के गड्ढे में मिला

बच्ची का शव शौचालय के गड्ढे में मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: January 8, 2021 12:11 pm IST

फतेहपुर (उप्र), आठ जनवरी (भाषा) फतेहपुर जिले में असोथर थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में बुधवार शाम से लापता पांच साल की एक बच्ची का शव पुलिस ने शुक्रवार को शौचालय के गड्ढे (टैंक) से बरामद किया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि सुजानपुर गांव के एक व्‍यक्ति की पांच साल की बेटी बुधवार की शाम घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गयी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश कर रही थी।

उन्होंने बताया कि आज सुबह एक महिला ने बच्‍ची के पिता की कच्ची झोपड़ी से कुछ दूरी पर दूसरे व्यक्ति के पक्के मकान के बाहर बने एक शौचालय के गड्ढे (टैंक) में बच्‍ची का शव देखा और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव टैंक से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

 ⁠

एएसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि बच्ची खेलते वक्त गलती से गड्ढे में गिर गयी और उसमें भरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्‍द अमित

अमित


लेखक के बारे में