विदेशों में ऑनलाइन मिलेगी बस्तर की शिल्पकला

विदेशों में ऑनलाइन मिलेगी बस्तर की शिल्पकला

  •  
  • Publish Date - November 15, 2017 / 08:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

बस्तर की शिल्पकला अब देश ही नहीं विदेशों में भी ऑनलाइन ऑर्डर से लोगों तक पहुंच सकेगी। इसके लिए एमेजॉन और फ्लिपकॉर्ट की तरह मेमोज नाम की एक नई एप्लीकेशन तैयार की गई है।

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन पद्मावती में मिली सफलता 48 घंटे बाद निकली हथिनी

दंतेवाडा में केंद्र सरकार की नीति आयोग, छत्तीसगढ़ शासन और ग्लोबल बिजनेस इंक्यूबेटर की ओर से आयोजित वैश्विक आदिवासी उद्यमिता सम्मेलन में झारखंड से आए फिल्म निर्माता अनिल शरण ने ये बातें कहीं।

 

ये भी पढ़ें- पुलिस विभाग में हुई पदोन्नति 23 टीआई बने डीएसपी

उन्होंने देश विदेश में बस्तर की छवि को गलत ढंग से पेश करने का आरोप मीडिया पर लगाते हुए कहा कि यहां की शिल्पकला को पहचान दिलाने की जरूरत है और इस ओर काम नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- कवर्धा आत्मदाह मामले में रमन सरकार की घेराबंदी, कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस

वहीं असम से आए तेनसिंह बोडोसा ने कहा कि भारत के आदिवासियों को एकजुट होकर अपने उत्पादों को देश-विदेश में पहचान दिलाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- किन्नर से कॉन्स्टेबल बनने तक का कारवां

जावंगा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी एजुकेशन हब के आडिटोरियम में हुए समिट में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी नामी हस्तियों ने शिरकत की और अपने अनुभव साझा किए। समिट का उद्घाटन सांसद दिनेश कश्यप ने किया। इस मौके पर उन्होंने बस्तर के बदलने की बात कही।

 

वेब डेस्क, IBC24