वोटिंग के दौरान मधुमक्खियों के हमले में 6 घायल, कन्या शाला में मौजूद हैं 12 छत्ते, डर के साये में दोबारा मतदान

वोटिंग के दौरान मधुमक्खियों के हमले में 6 घायल, कन्या शाला में मौजूद हैं 12 छत्ते, डर के साये में दोबारा मतदान

  •  
  • Publish Date - April 23, 2019 / 08:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

जशपुर। जशपुर के कुनकुरी में वोटिंग के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। शासकीय कन्या शाला में वोट डालने गए कई मतदाताओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में दोपहर 1.30 बजे तक 42.99 फीसदी मतदान, रायपुर में 1 …

हमले में तीन स्काउड गाइड की छात्राएं, दो छात्र, एक अन्य मतदाता घायल हो गए। मधुमक्खियों के हमले से पोलिंग बूथ नंबर 73, 74 , 75 में अफरा-तफरी मच गई।

पढ़ें- कई मतदाताओं को मृत बताकर नहीं करने दिया गया वोट, जिंदा होने का प्रम…

आपको बतादें शासकीय कन्या शाला परिसर में मधुक्खियों के 12 से ज्यादा छाते मौजूद हैं। मधुमक्खियों के हमले के करीब आधे घंटे बाद डर के साये में दोबारा मतदान शुरू हुआ है।