भदोही की न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत
भदोही की न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत
भदोही (उप्र) एक मई (भाषा) भदोही की न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) एमी सिंह (28) की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने शनिवार को बताया कि एमी सिंह की कोविड-19 संक्रमण रिपोर्ट आने के बाद उन्हें जीवन दीप अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान शुक्रवार रात को ऑक्सीजन स्तर बेहद कम होने से उनकी मौत हो गई।
मूल रूप से वाराणसी जिले की रहने वाली एमी सिंह 2018 बैच की पीसीएस (जे) सेवा की अधिकारी थीं।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार

Facebook



