भैइया लाल ने मोबाइल तिहार में किया ताकीद, कहा- देर रात ज्यादा बात करने से हो सकती है परेशानी

भैइया लाल ने मोबाइल तिहार में किया ताकीद, कहा- देर रात ज्यादा बात करने से हो सकती है परेशानी

  •  
  • Publish Date - August 7, 2018 / 08:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

बैकुण्ठपुर। प्रदेश के श्रम एवं खेलमंत्री भैयालाल रजवाड़े ने प्रदेश में बांटे जा रहे स्मार्ट फोन के फायदे और नुकसान के बारे में बताया। श्रम मंत्री ने लोगों को सलाह दी है कि मोबाइल में रात में ज्यादा देर तक बात मत करना। बात करते समय तो अच्छा लगता है। लेकिन ज्यादा बात करने से आपसी संबंध बिगड़ने पर पुलिस में रिपोर्ट हो जाती है। तब इसी मोबाइल का कॉल डिटेल निकलता है।

देखें वीडियो-

पढ़ें- जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कर रहे चार आतंकी ढेर, सेना के 4 जवान भी शहीद

भैयालाल ने श्यामलाल और श्याम बाई का उदाहरण देते हुए बताया कि जितने मिनट बात करोगे कॉल डिटेल में सब पता लग जाएगा। भैयालाल रजवाड़े ने ये बात सोमवार को बैकुण्ठपुर में आयोजित मोबाइल तिहार आयोजन के दौरान कही। 

पढ़ें- डेंगू से चौथी मौत, 400 मरीजों का इलाज जारी ..देखें, डेंगू के लक्षण, बचाव और उपचार

आपको बता दें प्रदेशभर में मोबाइल तिहार चलाया जा रहा है जिसके तहत पीडीएस के अंतर्गत लोगों और छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। प्रदेश के मुखिया रमन सिंह राज्य के हर जिलों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों और छात्र-छात्राओं को मोबाइल फोन का वितरण कर रहे हैं।

 

 

वेब डेस्क, IBC24