भारत बंद को दवा और सराफा कारोबारियों का समर्थन,स्कूल,कॉलेज,ऑटो,पेट्रोल पंप बंद से अलग | Bharat Band:

भारत बंद को दवा और सराफा कारोबारियों का समर्थन,स्कूल,कॉलेज,ऑटो,पेट्रोल पंप बंद से अलग

भारत बंद को दवा और सराफा कारोबारियों का समर्थन,स्कूल,कॉलेज,ऑटो,पेट्रोल पंप बंद से अलग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : September 28, 2018/3:13 am IST

रायपुर। वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट के बीच हुए करार के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट ने बंद बुलाया है। इस बंद को सफल बनाने के लिए कैट के पदाधिकारी पिछले एक महीने से लोगों से समर्थन मांग रहे है। छत्तीसगढ़ में इस बंद को दवा और सराफा कारोबारियों के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी अपना समर्थन दिया है।

पढ़ें-छेड़खानी का मामला, युवक को लाठी-डंडों से सरेआम पीटा.. देखें वीडियो

कैट के पदाधिकारियों के मुताबिक रायपुर में उनकी टीम सुबह 6 बजे एमजी रोड स्थित जीके टॉवर के पास जुटकर होटल, चाय-नाश्ता वालों से बंद करने की अपील के लिए निकली है। इसके बाद सुबह साढ़े दस बजे घड़ी चौक पर व्यापारी जुटेंगे और कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। कैट के मुताबिक इस बंद से स्कूल,कॉलेज,ऑटो,बस और पेट्रोल पंप को अलग रखा गया है । 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers