मंदिर जहां चिता की ताजी राख से की जाती है भस्म आरती

मंदिर जहां चिता की ताजी राख से की जाती है भस्म आरती

  •  
  • Publish Date - August 25, 2018 / 05:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की आरती विश्व प्रसिद्ध है वैसे तो सिर्फ  बाबा महाकाल के मंदिर में ही भगवान शिव की भस्म आरती होती है। लेकिन जान के हैरानी होगी कि राजधानी भोपाल  में भी एक ऐसा मंदिर है जहां बाबा की विशेष भस्म आरती शव की ताजी राख से की जाती है। 

ये भी पढ़ें –2 साल से रिजल्ट का इंतजार कर रहा छात्र चढ़ गया 200 फीट ऊंचे टॉवर पर, देखिए वीडियो

जी हा  आपको जानकर आश्चर्य होगा कि शहर के छोला विश्राम घाट में एक मुक्तेश्वर महाकाल मंदिर है। बताया जाता है कि  यह मंदिर तकरीबन 100 साल पुराना है। और इस मंदिर की खास बात यह है कि मुक्तेश्वर महाकाल का विशेष श्रृंगार साल में केवल सावन के महीने और शिवरात्री के दिन ही किया जाता है। और यहां जो भस्म आरती की जाती है वो सिर्फ शव के राख से ही की जाती है। सावन के खास मौके पर बाबा के दर्शन  के लिए दूर दराज के क्षेत्रों से भी भक्त यहां आते है। 

वेब डेस्क IBC24