टिकटार्थियों को भूपेश की खरी-खरी, कहा- जो बायोडाटा लेकर आएगा उसकी टिकट कटने की पक्की गारंटी

टिकटार्थियों को भूपेश की खरी-खरी, कहा- जो बायोडाटा लेकर आएगा उसकी टिकट कटने की पक्की गारंटी

  •  
  • Publish Date - June 5, 2018 / 12:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

कोरिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने टिकट के दावेदारों को साफ संदेश दे दिया है। उन्होंने कहाकि अब टिकट बायोडाटा लेकर आने से नहीं मिलेगी। जो बायोडाटा लेकर आएगा उसकी टिकट कटने की पक्की गारंटी है। उन्होंने कहा कि कोई भी अब रायपुर-दिल्ली नहीं जाएगा।

खड़गवां में आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर में उन्होंने ब्लॉक अध्यक्षों से कहा कि युद्ध में जाना है तो ऐसे काम नही चलेगा। सक्रिय होकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने मंच से ही पोलिंग बूथ की जानकारी ली और कहा कि नेता और कार्यकर्ता की बीच की दीवार गिराना है इसलिए सभी दिग्गज नेता मंच से नीचे बैठ रहे है।

यह भी पढ़ें : भूपेश ने फिर साधा निशाना, कहा- सरकार विद्यालय बंद कर खोल रही है मदिरालय 

इस मौके कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता गांव-गांव, गली-मोहल्ले में जाएं और केंद्र व राज्य सरकार के झूठे वादों की जानकारी आम जनता को दें। साथ ही कांग्रेस शासनकाल की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं।

इससे पहले सुबह भूपेश ने चनवारीडांड़ के महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की। उनके साथ चरणदास महंत व रविंद्र चौबे ने भी पूजा की।

वेब डेस्क, IBC24