भूपेश ने कहा, बिलासपुर के आगे खोदापुर नाम को मिटाना है, वादे के मुताबिक काफिले में फंसी एम्बुलेंस को आगे निकाला

भूपेश ने कहा, बिलासपुर के आगे खोदापुर नाम को मिटाना है, वादे के मुताबिक काफिले में फंसी एम्बुलेंस को आगे निकाला

  •  
  • Publish Date - December 31, 2018 / 10:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा है कि चुनाव से पहले कहा जा रहा था कि ये 5 सीट वाले मजा करेंगे। फैसला आया तो अभूतपूर्व हो गया। वहीं सीएम भूपेश ने अपना वादा निभाते हुए रोड शो के दौरान उनके काफिले में फंसी एम्बुलेंस को पहले आगे निकाला।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिलासपुर के आगे पहले खोदापुर नाम जोड़ा जाता था, उसे मिटाना है। अरपा और अरपा किनारे बसे बिलासपुर का विकास करना है। उन्होंने कहा कि पहली बार राज्य में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनी है। कांग्रेस भवन के कार्यक्रम में सीएम ने देर से पहुंचने पर कहा कि कार्यक्रम हनुमानजी की पूंछ की तरह बढ़ गया था, इसलिए लेट हो गया।

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग ने बंद किए 9 में से 7 सीपीएस कोर्स, आईएमए ने दी थी कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट की चेतावनी 

उन्होंने कहा कि 5 सीट वाला मजा करेगा चुनाव के पहले यही सोचा जा रहा था, लेकिन जब फैसला आया तो अभूतपूर्व हो गया। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तीन चौथाई बहुमत मिला जो कांग्रेस की ताकत है। इससे पहले सीएम बघेल को महामाया चौक में धान से तौला गया।