तीन महिला नक्सलियों ने हाईकोर्ट में लगाई रिहाई की याचिका

तीन महिला नक्सलियों ने हाईकोर्ट में लगाई रिहाई की याचिका

  •  
  • Publish Date - July 24, 2018 / 01:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

बिलासपुर। जेल में पिछले 10 साल से बंद 3 महिला नक्सलियों ने रिहाई के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। इस याचिका की सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। सन 2008 में पुलिस ने हथियारों के साथ प्रिया, मालती एवं एक अन्य महिला को भिलाई से गिरफ्तार किया था। इन तीनों पर नक्सलियों के सहयोगी होने का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। इसके कुछ दिन बाद नक्सलियों से संबंधित कुछ सीडी भी बरामद की गई जिनका संबंध इन महिलाओं से था। 

ये भी पढ़ें –फेमिना के कवर पेज पर दिखी जैकलीन की चमक

इस मामले में भी पुलिस ने अलग अपराध दर्ज किया था। इन महिलाओं को एक मामले में 7 साल की सजा हुई थी और दूसरे मामले में 10 साल की सजा हुई थी ।अब इन महिलाओं का कहना है कि वह अपनी 10 साल की सजा पूरी कर चुकी हैं और संविधान के मुताबिक सभी सजाएं एक साथ चलती हैं लिहाजा उनकी 7 साल और 10 साल दोनों सजा पूरी हो गई है और इसलिए उन्हें जेल से रिहा किया जाए। कोर्ट ने पूरे मामले की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।

वेब डेस्क IBC24