कर्ज लेकर शव लेने अस्पताल को चुकाया था बिल, BMO ने गांव पहुंचकर वापस कराई राशि, हॉस्पिटल पर कार्रवाई की कही थी बात

कर्ज लेकर शव लेने अस्पताल को चुकाया था बिल, BMO ने गांव पहुंचकर वापस कराई राशि, हॉस्पिटल पर कार्रवाई की कही थी बात

  •  
  • Publish Date - February 11, 2021 / 01:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। अभनपुर में दो लोगों की मौत के बाद सोनी अस्पताल ने परिजनों को राशि वापस लौटा दी है। बीएमओ खुद कुल्हाड़ी घाट पहुंचकर राशि लौटाई है। 

पढ़ें- मेड इन इंडिया ‘कू एप’ से लीक हो रहा यूजर्स का डेटा,…

बता दें परिजनों ने शव लेने के लिए कर्ज लेकर अस्पताल का बिल चुकाया था। शासन की निशुल्क इलाज की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाने के बाद सीएमओ ने अस्पताल पर कार्रवाई की बात कही थी। 

पढ़ें- रेल मंत्री पीयूष गोयल के बाद सीएम शिवराज ने भी ‘कू …

इसके बाद खुद बीएमओ ने कुल्हाड़ी गांव पहुंचकर परिजनों को इसकी राशि वापस लौटाई।