भाजपा नेता अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार
भाजपा नेता अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार
बलरामपुर जिले के ग्राम डिंडो में भाजपा के मंडल महामंत्री पुष्पंकांत यादव को आबकारी विभाग की टीम ने मुखबीर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए उसके घर से अवैध रुप से अंग्रेजी सराब बेचते हुए गिरफतार कर लिया।आबकारी विभाग की टीम ने उसके पास से 10 लीटर अंग्रेजी सराब जप्त किया है।विभागीय सूत्रों ने बताया की सराब की कार्रवाई में जैसे ही बीजेपी नेता का नाम आया उसे बचाने के लिए आबकारी अधिकारियों की फोन की घंटिया बजने लगीं।
बावजूद इसके विभाग के अधिकारियेां ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर दी।प्रदेस में एक ओर जहां प्रदेस के मुखिया सराब बंदी की ओर अग्रसर हैं और कोचियों पर लगाम कसने के लिए मुहिम छेडे हुए हैं वहीं दूसरी ओर उन्ही के पार्टी के पदाधिकारी सराब का कालाधंधा कर अपनी जेबें गर्म करने में लगे हुए हैं।बहरहाल आबकारी विभाग की इस छापेमार कार्रवाई के बाद कोचियों में हडकंप मच गया है।

Facebook



