2018 के विधानसभा चुनाव में कोरबा जीतने के लिए भाजपा ने तैयार की रणनीति | BJP ready to win Korba Strategy

2018 के विधानसभा चुनाव में कोरबा जीतने के लिए भाजपा ने तैयार की रणनीति

2018 के विधानसभा चुनाव में कोरबा जीतने के लिए भाजपा ने तैयार की रणनीति

:   November 29, 2022 / 08:32 PM IST

 

विधानसभाओं वाले कोरबा जिले में महज एक सीट पर सिमटने वाली भाजपा इस बार जिले की चारों सीटों पर कब्जा करने की तैयारी में है और इसके लिए इस माह में भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक कोरबा में आयोजित की जाने है जिसमें कोर कमेटी के करीब 230 सदस्यों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है इस बैठक की रणनीति और रूपरेखा तैयार करने के लिए शुक्रवार को कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल कोरबा पहुंचे यहां अमर अग्रवाल ने भाजपा कार्यालय में ई लाइब्रेरी और वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा का भी शुभारंभ किया मंत्री अमर अग्रवाल ने इन दोनों सुविधाओं को कार्यकर्ताओं के लिए बेहद अहम बताया इसके साथ ही इसके और विस्तार की भी बात कही ,,,,,,कार्यकर्ताओं में जोश भरने और पदाधिकारियों को उनके दायित्वों का निर्वहन ठीक तरीके से कराने के लिए प्रभारी मंत्री ने एक बैठक भी की जिसमे आगामी माह में होने वाली बैठक की जिम्मेदारी भी तय की गई।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा की कोर कमेटी की बैठक काफी अहम होगी जिसमें कार्यकर्ताओं को जनता तक सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और जानकारी उपलब्ध कराने के जिम्मे के साथ ही आगामी 2018 के विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकार्यताओ को तैयार किया जाएगा मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि इस बार भाजपा कोरबा जिले की चारों विधानसभा सीटों पर अपना कब्जा करेगी हम आपको बता दें कि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 22 जुलाई और 23 जुलाई को रखी गई है जिस के कार्यों की समीक्षा और तैयारियों के लिए प्रभारी मंत्री ने बैठक भी ली और रणनीति बनाई।