भूमिपूजन को लेकर भाजपा का प्रदर्शन, पुलिस ने लाठीचार्ज कर दागे आंसू गैस के गोले.. देखें वीडियो
भूमिपूजन को लेकर भाजपा का प्रदर्शन, पुलिस ने लाठीचार्ज कर दागे आंसू गैस के गोले.. देखें वीडियो
ग्वालियर। ग्वालियर में अस्पताल के भूमिपूजन को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। कार्यकर्ताओं को उग्र होता देख वॉटर कैनन के साथ आंसू गैस के गोले भी दागे गए। पुलिस की इस कार्रवाई में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है। प्रदर्शनकारियों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है।
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F2238201429574457%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>
आपको बतादें बीजेपी नेता और कार्यकर्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया के भूमिपूजन करने का विरोध कर रहे हैं,सूबे के कई मंत्री भी भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं।
पढ़ें- कपास से भरे चलती ट्रक में आग, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले जलकर खाक
बीजेपी के इस विरोध प्रदर्शन के चलते अस्पताल रोड पर जाम लगा है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बतादें सिंधिया आज भूमिपूजन करने आएंगे, जिसे देखते हुए प्रदर्शनकारियों को हटाने पुलिस सख्ती बरत रही है।

Facebook



