भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक कल, गूंजेगा संगठन चुनाव में कार्यकर्ताओं की नाराजगी का मुद्दा

भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक कल, गूंजेगा संगठन चुनाव में कार्यकर्ताओं की नाराजगी का मुद्दा

  •  
  • Publish Date - November 6, 2019 / 01:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव का मुद्दा गुरुवार को होने वाली प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में गूंजेगा। पिछले दिनों हुए भाजपा के संगठन चुनाव की प्रक्रिया पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता सन्देह जाहिर कर चुके हैं । अम्बिकापुर, राजनांदगांव, दुर्ग, चारामा और रायपुर के कार्यकर्ता संगठन चुनाव की प्रक्रिया से बेहद नाराज है ।

यह भी पढ़ें —  आंगनबाड़ी कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, अनुग्रह राशि में भारी बढ़ोतरी

बता दें कि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल,राज्यसभा सदस्य सरोज पांण्डेय और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे इस बात से नाराज हैं कि संगठन चुनाव में उनकी राय तक नहीं ली जा रही है। एक पूर्व मंत्री की नाराजगी की वजह से रायपुर के जवाहरनगर मण्डल अध्यक्ष की घोषणा सर्वसम्मति से चुने के बावजूद अब तक नहीं कि गई है ।

यह भी पढ़ें — केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कहा, कांग्रेस को वादा करने से पहले सोचना था..झूठे वादा के साथ कांग्रेस ने बनाई सरकार

बीरगांव के कार्यकर्ता तो चुनाव में भेदभाव का आरोप लगाते हुए एकात्म पहुंच कर वरिष्ठ नेताओं के सामने नाराजगी जाहिर कर चुके हैं । पार्टी के वरिष्ठ नेता इसके लिए तैयार हैं । उनका कहना है कि पार्टी फोरम में सब मुद्दों पर बात होती है। वैसे बातचीत कर सभी की नाराजगी दूर कर ली गई है । गुरुवार को कुशाभाऊ परिसर में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में जिला अध्यक्ष और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी ।

यह भी पढ़ें — रिश्वत लेते स्टेनोग्राफर गिरफ्तार, आदेश जारी करने के एवज में मांगी थी बड़ी रकम

 

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/omlOal3Asyk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>