ट्रैक्टर का टायर फटने से दो की मौत, पुलिस जुटी जांच में

ट्रैक्टर का टायर फटने से दो की मौत, पुलिस जुटी जांच में

ट्रैक्टर का टायर फटने से दो की मौत, पुलिस जुटी जांच में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: March 8, 2019 8:44 am IST

दंतेवाड़ा। दंतेवाडा के जावंगा में ट्रेक्टर का टायर फटने से दो लोगों की मौत हो गयी। टायर का विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो कर्मी चन्द्रशेखर और छोटेलाल गीदम के जावंगा गांव में ट्रैक्टर धुलाई कर रहे थे। इसी दौरान ये हादासा हुआ।

ये भी पढ़ें –बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी को दी सच बोलने की सलाह, झूठ की लत से निकालने भेजी गांधीजी की आत्मकथा

 ⁠

दोनों मृतकों ने जब ट्रैक्टर धोने के लिये पाहिये में पानी डाला उसी समय अचानक जबरदस्त विस्फोट हो गया और उस विस्फोट की चपेट में आने से दोनों ही दूर फेंका गये और उनकी मौत हो गयी। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को तत्काोल गीदम अस्परताल पहुंचाया पर डाक्‍टरों ने उन्हेंं मृत घोषित कर दिया। टायर में विस्‍फोट होने के कारणों का स्पष्‍ट पता नहीं लग सका है। गीदम पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।


लेखक के बारे में