युवक का शव कुएं से बरामद

युवक का शव कुएं से बरामद

युवक का शव कुएं से बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: June 5, 2021 6:15 am IST

बांदा(उप्र), पांच जून (भाषा) बांदा जिले की शहर कोतवाली पुलिस ने मवई बुजुर्ग गांव के जंगल में बने कुएं से शुक्रवार को एक युवक का सिर विहीन शव बरामद किया है।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्र ने शनिवार को बताया कि चरवाहों की सूचना पर शुक्रवार को मवई बुजुर्ग गांव के जंगल में बने कुएं से युवक का शव बरामद हुआ है, शव पूर्ण रूप से क्षत-विक्षत है, उससे सिर और एक पैर गायब है।

उन्होंने बताया कि शव करीब पांच-छह दिन पुराना है। शव का पोस्टमॉर्टम हो गया है और मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

 ⁠

एसएचओ ने बताया कि आला अधिकारी भी घटनास्थल का निरीक्षण कर चुके हैं और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर वैभव शोभना

शोभना


लेखक के बारे में