बृजमोहन अग्रवाल ने की नाइट कर्फ्यू लगाने की मांग, सदन में बोले- क्रिसमस और नए साल के जश्न पर भी लगे रोक

बृजमोहन अग्रवाल ने की नाइट कर्फ्यू लगाने की मांग, सदन में बोले- क्रिसमस और नए साल के जश्न पर भी लगे रोक

  •  
  • Publish Date - December 23, 2020 / 11:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

रायपुर। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के सदस्य बृजमोहन अग्रवाल में शहर में नाइट कर्फ्यू लगाने की मांग की है। सदन में चर्चा के दौरान उन्होंने क्रिसमस और नए साल के उत्सव मनाने पर रोक लगाने की बात कही है। 

पढ़ें- विधानसभा कार्यवाहीः अफसरों की गैर मौजूदगी पर सदन में हंगामा, कोरोना से प्रदेश में ज्यादा मौतों पर भी विपक्ष ने उठाए सवाल

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की जानकारी देते हुए बताया कि राशनकार्डधारी 54 लाख परिवारों को इसकी सुविधा मिल रही है। 

पढ़ें- छत्तीसगढ़ शासन ने आपदा पीड़ितों को दी लाखों की आर्थिक..

वहीं कोरोना पर चर्चा के दौरान विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि एक्टिव केस के मामले में छत्तीसगढ़ देश में 5 वें स्थान पर है।

पढ़ें- पूर्वी दिल्ली में गंभीर की ‘जन रसोई’ में एक रुपये म…

विपक्ष ने कोरोना को लेकर सरकार के पास कोई कार्ययोजना नहीं होने का आरोप लगाया। इस पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर भाजपा सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।