छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज ऐसा तंज कस दिया है जिसे सुनकर आप भी भौचक्के रह जायेंगे उन्होंने राहुल गांधी का मज़ाक उड़ाते हुए कहा है कि पप्पू को अपग्रेड होने में अभी वक्त लगेगा। साथ ही उन्होंने गुजरात में अपनी सरकार बनने का भी दावा किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी की बम्पर बहुमत से सरकार बन रही है ये बात तय है।
ये भी पढ़े –-EXIT POLL ने कहा- गुजरात में अबकी बार भी भाजपा सरकार
गुजरात चुनाव में राहुल गांधी पर बन रहे भाजपा के प्रचार प्रसार के साधन से पप्पू शब्द को हटाने के लिए चुनाव आयोग ने आदेश दिया था। लेकिन छत्तीसगढ़ के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसका इस्तेमाल करके इसे फिर से हवा दे दी है.गौरतलब है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बन चुके हैं और उनकी ताजपोशी 16 दिसंबर को होनी है.
बृजमोहन के इस बयान पर कांग्रेस के नेता रविंद्र चौबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. रविंद्र चौबे ने कहा कि बृजमोहन को आकाश की ओर मुंह करके नहीं थूकना चाहिए. उन्होंने कहा कि जीत हार सामान्य बात है लेकिन कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी है. ये वो मंत्री कह रहे हैं जो खुद कई प्रकार के आरोपों में घिरे हुए हैं. सरकारी ज़मीन पर कब्जा करना, गरीबों की ज़मीन अपने नाम में करना , कानून का गलत इस्तमाल करना कोई इनसे सीखे।
ये भी पढ़े- एक्ज़िट पोल में हिमाचल में भाजपा की तीन चौथाई बहुमत से सरकार