बृजमोहन का राहुल पर तंज, पप्पू को अपग्रेड होने में समय लगेगा | Brijmohan Agrawal said Pappu will take time to upgrade

बृजमोहन का राहुल पर तंज, पप्पू को अपग्रेड होने में समय लगेगा

बृजमोहन का राहुल पर तंज, पप्पू को अपग्रेड होने में समय लगेगा

बृजमोहन का राहुल पर तंज, पप्पू को अपग्रेड होने में समय लगेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: December 14, 2017 2:21 pm IST

 छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज  ऐसा तंज कस दिया है जिसे सुनकर आप भी भौचक्के रह जायेंगे उन्होंने राहुल गांधी का मज़ाक उड़ाते हुए कहा है कि पप्पू को अपग्रेड होने में अभी वक्त लगेगा। साथ ही उन्होंने गुजरात में अपनी सरकार बनने का भी दावा किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी की बम्पर बहुमत से सरकार बन रही है ये बात तय है। 

ये भी पढ़े –-EXIT POLL ने कहा- गुजरात में अबकी बार भी भाजपा सरकार

 गुजरात चुनाव में राहुल गांधी पर बन रहे भाजपा के प्रचार प्रसार के साधन से पप्पू शब्द को हटाने के लिए चुनाव आयोग ने आदेश दिया था। लेकिन छत्तीसगढ़ के मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल ने इसका इस्तेमाल करके इसे फिर से हवा दे दी है.गौरतलब है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बन चुके हैं और उनकी ताजपोशी 16 दिसंबर को होनी है. 

बृजमोहन के इस बयान पर कांग्रेस के नेता रविंद्र चौबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. रविंद्र चौबे ने कहा कि बृजमोहन को आकाश की ओर मुंह करके नहीं थूकना चाहिए. उन्होंने कहा कि जीत हार सामान्य बात है लेकिन कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी है. ये वो मंत्री कह रहे हैं जो खुद कई प्रकार के आरोपों में घिरे हुए हैं. सरकारी ज़मीन पर कब्जा करना,  गरीबों की ज़मीन अपने नाम में करना , कानून का गलत इस्तमाल करना कोई इनसे सीखे। 

ये भी पढ़े- एक्ज़िट पोल में हिमाचल में भाजपा की तीन चौथाई बहुमत से सरकार

लेखक के बारे में