Dhamtari Jholachhap Doctor: झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही 12 साल के बच्चे के मुंह से निकलने लगा झाग, कुछ ही देर में थम गई सांसें
Dhamtari Jholachhap Doctor: झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही 12 साल के बच्चे के मुंह से निकलने लगा झाग, कुछ ही देर में थम गई सांसें
Dhamtari Jholachhap Doctor: झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते हुए 12 साल के बच्चे के मुंह से निकलने लगा झाग / Image Source: IBC24
- गलत इंजेक्शन से 12 साल के बच्चे की मौत
- इलाज के दौरान इंजेक्शन लगते ही बच्चे की हालत बिगड़ी
- आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जांच जारी
धमतरी: Dhamtari Jholachhap Doctor प्रदेश सरकार की सख्त कार्रवाई और निर्देश के बाद भी ग्रमीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों का अवैध करोबार लगातार जारी है। जबकि झोलाछाप डॉक्टरों के गलत इलाज के चलते कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है। ऐसा ही एक मामला धमतरी जिले से सामने आया है, जहां झोलाछाप डॉक्टर ने 12 साल के बच्चे को गलत इंजेक्शल लगा दिया। गलत इंजेक्शन के चलते बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल मामले में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जांच जारी है।
Dhamtari Jholachhap Doctor मिली जानकारी के अनुसार मामला कुरुद थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले रेवा राम साहू के बेटे नीरज को सर्दी बुखार की समस्या थी। दो तीन दिन से तबीयत ठीक नहीं होने पर रेवा राम ने अपने बेटे नीरज को कुरुद के झोलाछाप डॉक्टर अशोक के क्लिनिक में उपचार के लिए लाया। यहां झोलाछाप अशोक ने जांच के बाद इंजेक्शन लगा दिया।
मृतक नीरज के पिता रेवा राम की मानें तो इंजेक्शन लगाने के तुरंत बाद मरीज को गर्मी का अहसास होने लगा और कुछ ही देर बाद उसने पैंट में शौच कर दिया। वहीं, कुछ देर बाद मृतक नीरज के मुंह से झाग निकलने लगा। हालत को देखते हुए रेवा राम आनन फानन में नीरज को लेकर सिविल अस्पताल पहुंच, लेकिन यहां भी उसे नहीं बचाया जा सका।

Facebook



