उन्‍नाव में दलित किशोरियों की संदिग्ध मौत के मुद्दे पर बसपा का सदन से बहिर्गमन

उन्‍नाव में दलित किशोरियों की संदिग्ध मौत के मुद्दे पर बसपा का सदन से बहिर्गमन

उन्‍नाव में दलित किशोरियों की संदिग्ध मौत के मुद्दे पर बसपा का सदन से बहिर्गमन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: February 19, 2021 2:16 pm IST

लखनऊ, 19 फरवरी (भाषा) विधानसभा में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी ने उन्‍नाव में दो दलित किशोरियों की संदिग्‍ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में सरकार के जवाब से असंतुष्‍ट होकर सदन से बहिर्गमन किया।

बहुजन समाज पार्टी के नेता लालजी वर्मा ने उन्‍नाव जिले के असोहा थाने के बबुरहा गांव में दो दलित किशोरियों की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत और एक अन्य के गंभीर हालत में मिलने के मामले में सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराए जाने की मांग की।

वर्मा ने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई नहीं की।

 ⁠

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना ने कहा कि मृत दोनों किशोरियों की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है और चोट का कोई निशान नहीं मिला है।

उन्‍होंने कहा कि इस मामले में जांच के लिए छह टीम लगाई गई हैं और सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।

खन्‍ना के जवाब से असंतुष्‍ट बसपा के दल नेता लालजी वर्मा ने सरकार पर ढुलमुल रवैये का आरोप लगाते हुए अपनी पार्टी के सदस्‍यों के साथ बहिर्गमन किया।

भाषा आनन्‍द नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में