राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाली बल्दीबाई का निधन, कोरोना से स्वस्थ होकर कल पहुंची थी घर आज आया हार्ट अटैक | Buldibai, who fed Rajiv Gandhi, Kandamool, passed away yesterday, recovering from Corona, came home today heart attack

राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाली बल्दीबाई का निधन, कोरोना से स्वस्थ होकर कल पहुंची थी घर आज आया हार्ट अटैक

राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाली बल्दीबाई का निधन, कोरोना से स्वस्थ होकर कल पहुंची थी घर आज आया हार्ट अटैक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : May 6, 2021/6:52 am IST

गरियाबंद। सन 1984-85 में स्वर्गीय राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाली कांग्रेस की उम्रदराज कार्यकर्ता रही बल्दीबाई का आज 98 साल की उम्र में निधन हो गया। कल ही उन्हे मेकाहारा से डिस्चार्ज करके घर भेजा गया था, उन्होंने 98 साल की उम्र में कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंची थी लेकिन आज उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया।

ये भी पढ़ें: शराब की लत ले रही जान! एक और युवक ने तोड़ा दम, बिलासपुर में अल्कोहल सिरप पीने से अब तक 8 की मौत

बीते दिनों बल्दी बाई कोविड-19 से पीड़ित होकर मेकाहारा रायपुर में भर्ती थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलाधीश निलेश क्षिरसागर को बल्दी बाई के स्वास्थ्य को लेकर जिम्मेदारी दी थी। कुल्हाड़ी घाट मैनपुर और गरियाबंद में इलाज के बाद स्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों के उपरांत उन्हें रायपुर मेकाहारा समुचित इलाज के लिए भेजा गया था। जहां लगभग 10 दिनों के ईलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस अपने घर कुल्हाड़ी घाट लौट आई थी।

ये भी पढ़ें: कभी राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाले 92 साल की बल्दीबाई ने कोरोना …