महाराष्ट्र में बस खाई में गिरी, पांच की मौत 34 घायल

महाराष्ट्र में बस खाई में गिरी, पांच की मौत 34 घायल

महाराष्ट्र में बस खाई में गिरी, पांच की मौत 34 घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: October 21, 2020 5:34 am IST

मुंबई, 21 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में बुधवार को तड़के एक बस के खाई में गिर जाने की घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 34 अन्य घायल हो गये । पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के कोंडईबारी घाट में तड़के सवा तीन बजे उस समय हुयी जब यह बस मलकापुर से सूरत जा रही थी।

प्रारंभिक खबरों के अनुसार चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद यह 30 फुट गहरी खाई में गिर गयी ।

 ⁠

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस एवं स्थानीय लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंचे ।

अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में पांच लागों की मौत हो गयी जबकि 34 अन्य घायल हो गये हैं ।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में