भारी बारिश के बाद थमे आधा दर्जन से अधिक ट्रनों के पहिए, इन गाड़ियों का बदला गया मार्ग

भारी बारिश के बाद थमे आधा दर्जन से अधिक ट्रनों के पहिए, इन गाड़ियों का बदला गया मार्ग

  •  
  • Publish Date - August 7, 2019 / 12:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित आस-पास के राज्यों में पिछले कुछ घंटों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारिश के बाद सड़क यातायात ही नहीं रेल मार्ग भी प्रभावित हुई है। इसी के चलते ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही कई ट्रनों को मार्ग बदला गया है और कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा।

Read More: पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की तबीयत बिगड़ी, नर्मदा अस्पताल में कराया गया भर्ती

रद्द रहने वाली ट्रेनें

  • 58527 रायपुर- विशाखापट्टनम 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
  • 58528 विशाखापट्टनम -रायपुर पैसेंजर 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
  • 18517 कोरबा- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
  • 18518 विशाखापट्टनम कोरबा एक्सप्रेस 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
  • 58529 दुर्ग-विशाखापट्टनम पैसेंजर 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
  • 58530 विशाखापट्टनम- दुर्ग पैसेंजर 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
  • 58527 रायपुर- विशाखापट्टनम पैसेंजर 8 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
  • 58528 विशाखापट्टनम- रायपुर पैसेंजर 8 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।

Read More: सेंट्रल एक्साइज टीम ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर मारा छापा, बड़ी GST चोरी का खुलासा

परिवर्तित मार्ग से जाने वाली गाड़ियां

  • 12844 अहमदाबाद- पुरी 5 अगस्त 2019 को टिटलागढ़, संबलपुर, खुरदा रोड के रास्ते जाएगी।
  • 12843 पुरी -अहमदाबाद 6 अगस्त 2019 को परिवर्तित मार्ग बल्लारशाह, नागपुर होते हुए जाएगी ।
  • 12807 विशाखापटनम- निजामुद्दीन 7 अगस्त 2019 को बल्लारशाह , नागपुर होते हुए जाएगी।
  • 12808 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 06 अगस्त टीटलागढ़, संबलपुर,अंगुल खुरदा रोड के रास्ते जाएगी।

Read More: प्रदेश में निवेश बढ़ाने उद्योगपतियों से मिलेंगे सीएम, मुंबई में आयोजित कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

गंतव्य से पहले समाप्त की जाने वाली गाड़ियां

  • 18518 विशाखापट्टनम कोरबा एक्सप्रेस 6 अगस्त 2019 को सिंगापुर रोड में समाप्त होगी।
  • 18517 कोरबा- विशाखापट्टनम टिटलागढ़ में समाप्त कर दी जाएगी।
  • 18518 /18517 कोरबा- विशाखापट्टनम- कोरबा, सिंगापुरम रोड -टिटलागढ़ सिंगापुरम रोड के मध्य रद्द रहेगी।
  • 58529 दुर्ग- विशाखापट्टनम पैसेंजर 06 अगस्त को टीटलागढ़ में समाप्त कर दी जाएगी।
  • 58530 टिटलागढ़ से दुर्ग रवाना की जाएगी।
  • 58529 / 58530 पैसेंजर टिटलागढ़ -विशाखापट्टनम टिटलागढ़ के मध्य रद्द रहेगी।

Read More: एक बार फिर विवादों में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, अतिथि शिक्षकों के चयन को लेकर लगे गंभीर आरोप

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/tjes34ZPWPE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>