युवती को बंधक बनाकर जबरन की शादी

युवती को बंधक बनाकर जबरन की शादी

युवती को बंधक बनाकर जबरन की शादी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: July 12, 2017 5:12 am IST

इंदौर में एक युवती को बंधक बनाकर जबरन शादी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है, कि खाने में नशे की दवा मिलाकर उसके साथ मारपीट की गई। यही नहीं बंदूक की नोक पर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया गया। युवती की कहीं और शादी ना हो, इसके लिए युवक ने युवती के हाथ पर अपने नाम का टैटू भी बनवा दिया। दरअसल 9 जून को दोस्त से मिलने गई पीड़िता के घर नहीं लौटने पर लसूड़िया थाने में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

बाद में पड़ोस में रहने वाले युवक रिचर्ड दास ने परिजनों को मोबाइल पर युवती के अपने साथ होने का मैसेज दिया. और शादी की बात कही. लेकिन उसने पीड़िता से बात नहीं कराया। कुछ दिनों बाद पीड़िता ने फेसबुक के जरिये अपनी मां से संपर्क कर प्रताड़ित होने की बात बताई. जिसके बाद पीड़िता की मां 8 जुलाई को उसे अपने पास ले आई. युवती ने नशे की दवाई देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है और परिजनों के साथ एमआईजी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर उसने DIG से मदद की गुहार लगाई है। DIG ने मामले की जांच CSP को सौंपा है। 

 

 ⁠


लेखक के बारे में