पांच बच्चों के डूबने का मामला, सीएम ने जताया दुख दिए जांच के आदेश, बख्शे नही जाएंगे दोषी | Case of drowning of five children, CM expresses grief, orders for investigation, will not be spared guilty

पांच बच्चों के डूबने का मामला, सीएम ने जताया दुख दिए जांच के आदेश, बख्शे नही जाएंगे दोषी

पांच बच्चों के डूबने का मामला, सीएम ने जताया दुख दिए जांच के आदेश, बख्शे नही जाएंगे दोषी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : October 8, 2019/11:01 am IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देवास में हुई दुखद घटना के लिए दुख व्यक्त किया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि देवास के गंधर्वपूरी मार्ग पर खजूरिया कनका गांव में हुई घटना दुखद है। डूबने से 5 बच्चों की मौत का हादसा बेहद दुखद है, यह दिल को झकझोर देने वाली घटना है।

यह भी पढ़ें — मैच के दौरान अंपायर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले थमी सांसें 

सीएम ने आगे कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच में जिसकी भी लापरवाही या दोष सामने आयेगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा। इसके साथ ही सीएम ने हर बच्चे के परिवार को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें — एसपी सहित सैकड़ों जवानों ने की शस्त्र पूजा, नक्सलियों से लड़ाई में साथ देने और रक्षा करने की प्रार्थना

बता दें कि आज सुबह देवास के गंधर्वपूरी मार्ग पर खजूरिया कनका गांव में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई है।

<iframe width=”853″ height=”480″ src=”https://www.youtube.com/embed/Onw6e__dkPA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>